राजघाट मालवीय पुल अपडेट : 23 दिसंबर से 13 जनवरी तक केवल पैदल यात्री ही चल सकेंगे

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार जनपद वाराणसी में मालवीय पुल (राजघाट पुल) पर क्रेन सपोर्ट एक्सपेंशन जॉइंट के मरम्मत कार्य के चलते 23 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 (रात्रिकाल) तक यातायात व्यवस्था में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। इस दौरान यात्रियों और वाहन चालकों को निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। अपर पुलिस उपायुक्त अंशुमान मिश्र ने इस बात की जानकारी दी है। 

मरम्मत कार्य के दौरान आंशिक आवागमन
एडवाइजरी के अनुसार मरम्मत कार्य के समय नमो घाट से पड़ाव तथा पड़ाव से नमो घाट की ओर केवल पैदल यात्रियों का आवागमन अनुमन्य रहेगा। वहीं सामने घाट पुल से दो पहिया, ऑटो, ई-रिक्शा और हल्के चार पहिया/एंबुलेंस/शव वाहन ही गुजर सकेंगे।

भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
इस अवधि में सोनभद्र रामनगर से वाराणसी शहर आने-जाने वाले भारी चार पहिया, स्कूल बसें, इलेक्ट्रिक बसें, टेम्पो, ट्रैक्टर एवं हल्के भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन विश्व सुंदरी पुल के माध्यम से कराया जाएगा।

प्रतिबंधित मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था
मरम्मत कार्य के दौरान राजघाट पुल से पैदल यात्रियों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही लहुराबीर–चौराहा से मालवीय चौराहा पर बढ़ते दबाव को देखते हुए विश्व सुंदरी पुल और डाफी टोल प्लाजा के बीच पड़ने वाले लोडिंग अंडर पास पर जर्सी बैरियर लगाया जाएगा, जिससे ट्रॉमा सेंटर आने वाले मरीजों को जाम से राहत मिल सके।

चंदौली से आने वाले वाहनों के लिए व्यवस्था
चंदौली से वाराणसी तथा वाराणसी से चंदौली की ओर आने-जाने वाले हल्के और भारी मालवाहक वाहन, बसें रामनगर चौराहे से होते हुए टेढ़ा नाला, विश्व सुंदरी पुल, डाफी टोल प्लाजा, अमरा अखरी, मोहन सराय, चंदौली, पंडेपाड़ा सिरगोई मार्ग से आवागमन करेंगे।

यातायात संचालन और अपील
इस दौरान यातायात संचालन की जिम्मेदारी कोतवाली, रामनगर और लंका सर्किल के यातायात प्रभारी अधिकारियों को सौंपी गई है, जो मौके पर मौजूद रहकर समन्वय के साथ व्यवस्था संभालेंगे। यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।

यातायात से संबंधित किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 917317202020 पर संपर्क किया जा सकता है।

a

Share this story