राजातालाब का प्रसिद्ध दो दिवसीय रथयात्रा मेला शुरू
Updated: Jun 20, 2023, 22:43 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। राजातालाब राजातालाब का प्रसिद्ध दो दिवसीय रथयात्रा मेला 20 मंगलवार से शुरू हुआ। मेले के लिए भगवान जगन्नाथ का रथ रानी बाजार, कचनार, राजातालाब, हरपुर, बीरभानपुर से होते तीन किमी लंबा रास्ता तय कर भैरव तालाब पहुंचा।

रथयात्रा मेले का शुभारम्भ रानी बाजार स्थित महाराजा बलवंत सिंह विधि महाविद्यालय परिसर से काशिराज परिवार के प्रतिनिधि कुंवर अनंत नारायण सिंह रथ खींचकर किया। इस मौके पर क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों के अलावा जनप्रतिनीधि, प्रशासनिक अधिकारी रहे।


