राजातालाब का प्रसिद्ध दो दिवसीय रथयात्रा मेला शुरू

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब राजातालाब का प्रसिद्ध दो दिवसीय रथयात्रा मेला 20 मंगलवार से शुरू हुआ। मेले के लिए भगवान जगन्नाथ का रथ रानी बाजार, कचनार, राजातालाब, हरपुर, बीरभानपुर से होते तीन किमी लंबा रास्ता तय कर भैरव तालाब पहुंचा।

rajatalab

रथयात्रा मेले का शुभारम्भ रानी बाजार स्थित महाराजा बलवंत सिंह विधि महाविद्यालय परिसर से काशिराज परिवार के प्रतिनिधि कुंवर अनंत नारायण सिंह रथ खींचकर किया। इस मौके पर क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों के अलावा जनप्रतिनीधि, प्रशासनिक अधिकारी रहे। 

s

Share this story