राजातालाब पुलिस ने दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट के आरोपित को किया गिरफ्तार

वाराणसी। राजातालाब पुलिस ने गुरूवार को दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट और धमकी समेत विभिन्न मामलों के आरोपित सुनील उर्फ गोली को गिरफ्तार कर लिया। सुनील इसी थाना क्षेत्र के बढ़ैनी कला गांव का निवासी है।
नाबालिक किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के मामले में उसके खिलाफ पीड़त ने पिछले दिनों राजातालाब थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस उसके खिलाफ धारा 376, 354, 323, 506, 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुनील को मातलदेई चौराहा से गिरफ्तार किया।
उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम, एसआई अशोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार सरोज, सतीश कुमार सिंह, कांस्टेबल सर्वजीत यादव रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।