राजातालाब : रानी बाजार में दो महीना से पेय जलापूर्ति ठप,दर्जनों परिवार परेशान

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब स्थित रानी बाजार में जल निगम की पाइप लीक होने से कई परिवारों को दो माह से पेयजल का गंभीर संकट झेलना पड़ रहा है।

rajatalab

पेयजल आपूर्ति ठप हो गयी है और लोगों में पीने के पानी भी किल्लत हो गई है। ग्राम प्रधान अनिल मोदनवाल ने बताया कि इसकी शिकायत हमने राजातालाब तहसील दिवस में संपूर्ण समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी गिरीश कुमार द्विवेदी से किया। उप जिलाधिकारी के आदेश पर जल निगम के कर्मचारी पाइप की मरम्मत के लिए राजातालाब से जख्खिनी रोड के किनारे रानी बाजार में 20 दिनों से गड्ढा खोदकर छोड़े हुए हैं।

rajalab

जल निगम के इस लापरवाही से राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। दुर्घटना की संभावना है। इस भीषण गर्मी में लोग पीने तक के पानी के लिए परेशान हैं। लोग इधर-उधर से पानी लेकर किसी तरह काम चला रहे हैं। अफसरों व कर्मचारियों को लोगों की परेशानी दिखाई नही दे रही है।
 

Share this story