राजातालाब : रानी बाजार में दो महीना से पेय जलापूर्ति ठप,दर्जनों परिवार परेशान

वाराणसी। राजातालाब स्थित रानी बाजार में जल निगम की पाइप लीक होने से कई परिवारों को दो माह से पेयजल का गंभीर संकट झेलना पड़ रहा है।
पेयजल आपूर्ति ठप हो गयी है और लोगों में पीने के पानी भी किल्लत हो गई है। ग्राम प्रधान अनिल मोदनवाल ने बताया कि इसकी शिकायत हमने राजातालाब तहसील दिवस में संपूर्ण समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी गिरीश कुमार द्विवेदी से किया। उप जिलाधिकारी के आदेश पर जल निगम के कर्मचारी पाइप की मरम्मत के लिए राजातालाब से जख्खिनी रोड के किनारे रानी बाजार में 20 दिनों से गड्ढा खोदकर छोड़े हुए हैं।
जल निगम के इस लापरवाही से राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। दुर्घटना की संभावना है। इस भीषण गर्मी में लोग पीने तक के पानी के लिए परेशान हैं। लोग इधर-उधर से पानी लेकर किसी तरह काम चला रहे हैं। अफसरों व कर्मचारियों को लोगों की परेशानी दिखाई नही दे रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।