वाराणसी के पार्कों में लगेगा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वर्षा जल का होगा संचय

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम शहर के 175 पार्कों को आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं से लैस करने की योजना पर काम कर रहा है। इन सभी पार्कों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा ताकि बारिश के पानी को जमीन में पुनः भेजा जा सके। इसके लिए पार्कों में बोरवेल की मदद से जल संरक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

नगर निगम के अनुसार, यह पहल न केवल जलस्तर को बनाए रखने में सहायक होगी, बल्कि हरित वातावरण को भी बढ़ावा देगी। इसके साथ ही पार्कों का व्यापक स्तर पर सुंदरीकरण किया जाएगा, जहां योगा सेंटर, बैडमिंटन कोर्ट, प्ले ग्राउंड, ओपन जिम और बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे।

बच्चों के बैठने और खेलने की सुविधा के लिए खासतौर पर टायर से बनी कुर्सी और टेबल भी लगाए जाएंगे। इससे न केवल बच्चों को नया अनुभव मिलेगा, बल्कि प्लास्टिक और रबर कचरे का पुनः उपयोग भी सुनिश्चित होगा। वर्तमान में ज्यादातर पार्कों की हालत खराब है। कहीं झूले टूटे हैं, तो कहीं गंदगी और खराब लाइटिंग की समस्या है। नगर निगम ने रामकटोरा, कबीर नगर, क्रांतिपल्ली, दुर्गाकुंड, बड़ी गैबी, छोटी गैबी समेत सभी प्रमुख पार्कों की सूची तैयार की है, जहां प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू किया जाएगा।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि पार्कों का विकास पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल होगा। इसके लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। इस परियोजना के पूरे होने के बाद शहरवासियों को स्वच्छ, हरित और सुविधाजनक पार्क मिल सकेंगे, जहां वे सुबह-शाम सैर, योग व बच्चों के साथ समय बिता सकेंगे। नगर निगम की यह पहल शहर को न सिर्फ सुंदर बनाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जल प्रबंधन के क्षेत्र में एक नई मिसाल भी पेश करेगी।

Share this story