बारिश ने वाराणसी नगर निगम के विकास के दावों की खोली पोल, नगर निगम में नए शामिल क्षेत्रों में विकास कोसो दूर...

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम वाराणसी क्षेत्र में शामिल हुए नए गांवों में भले ही अधिकारी विकास के दावे कर रहे हो, लेकिन मौजूदा समय में इन क्षेत्रों में विकास कोसो दूर है। नए क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ खस्ता हाल सड़कों की लंबी लिस्ट पड़ी हुई है। नगर निगम क्षेत्र में दुश्वारियों का कुछ ऐसा ही नजारा नासिरपुर स्थित विवेक नगर कॉलोनी में  देखने को मिल रहा है। बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से क्षेत्र के लोग जूझ रहे है। जर्जर हाल में सड़क पर बारिश और नाली का पानी बह रहा है और राहगीर इस गंदे पानी से होकर गुजरने के लिए मजबूर है। 

yjgb

समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत कई वर्षों से जर्जर हाल में सड़क है और बरसात में इसकी स्थिति बद से बदतर हो जाता है। पहले ग्रामणी क्षेत्र होने के वजह से क्षेत्र का विकास नहीं हुआ, लेकिन नगर निगम में शामिल होने पर उम्मीद थी, कि जल्द ही विकास होगा। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नगर निगम के अधिकारी और पार्षद से लगातार शिकायत कर समस्याओं से अवगत करवाया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई भी समस्या का निवारण होता नही दिख रहा है।

6yuhj

क्षेत्रीय लोगों की माने तो सड़क पर जलजमाव होने से काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ता है। आए दिन सड़क पर स्कूली बच्चे गिरकर घायल हो जाते है, वही जर्जर सड़क पर वाहन से चालान भी दुश्वार हो गया है। विवेक नगर कॉलोनी में रहने वाले अंकित कुमार दुबे ने बताया कि बरसात में हमेशा ही पानी भर जाता है। इस कॉलोनी में पिछले 2 वर्षों से यहां पर रह रहा हूं जलजमाव के कारण डेंगू मलेरिया फैलता है। 

yh

वहीं स्थानीय निवासी राजू प्रसाद ने बताया कि विवेक नगर कॉलोनी में रहते हैं सड़क पर पानी भरने से की समस्या पिछले चार-पांच सालों से है। हम लोगों ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत की परंतु अभी तक इसका समाधान नहीं निकल पाया।

uh

iijkm,

l

ik

ujk

ol

ik

Share this story