वाराणसी सिटी-सारनाथ के बीच 4 करोड़ से बनेगा रेलवे अंडरपास, केंद्रीय मंत्री ने किया शिलान्यास 

केंद्रीय मंत्री
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी सिटी-सारनाथ के बीच रेलवे लाइन समपार संख्या 22 पर 4 करोड़ की लागत से रेलवे अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने इसकी आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। 

नले

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार रेलवे के साथ-साथ आम जनजीवन की सुविधा के लिए जो कार्य कर रही है उसी का परिणाम यह अंडर पास है। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने सीएए पर भी अपनी राय रखी। कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं वह इसकी असलियत को नहीं जानते हैं यह बहुत पुरानी बात है कि जो हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध बाहरी देशों की सीमाओं पर अल्पसंख्यक के रूप में मुश्किल भरी जिंदगी गुजर रहे हैं उनको भारत शरण देगा। ऐसे इन लोगों का भला होगा। 

इसके बारे में भ्रम फैलाना विपक्ष की ओछी मानसिकता है। देश का किसान, नौजवान भारतीय जनता पार्टी के साथ है। किसानों के लिए भाजपा सरकार ने जितना कार्य किया, उतना पूर्ववर्ती किसी भी सरकार ने कार्य नहीं किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल भी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story