वाराणसी में रेलवे पुलिस का पैदल मार्च, रेल हादसों को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, पटरियों पर घूम रहे संदिग्धों को दी चेतावनी

varanasi railway
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। देशभर में हो रहे ट्रेन हादसों के मद्देनजर रेलवे अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में वाराणसी के विभिन्न स्टेशनों और रेल पटरियों पर जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पैदल मार्च किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने पटरियों की सुरक्षा का औचक निरीक्षण किया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

varanasi railway

लोहता क्षेत्र में भी पुलिस और रेलवे पुलिस ने रेलवे पटरियों पर पैदल गश्त किया। सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह, एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा और लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने पटरियों का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे संपत्ति की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर निगरानी और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने गहनता से निरीक्षण किया।

पुलिस टीम ने लोहता के भिटारी रेलवे वाशिंग किट से लेकर लहरतारा ब्रिज तक पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान पटरियों के आस-पास के क्षेत्र में संभावित खतरों की पहचान की गई और संदिग्ध व्यक्तियों को अनावश्यक रूप से पटरियों पर न घूमने की सख्त चेतावनी दी गई।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story