BLW में रेलवे अधिकारियों की मीटिंग, नीति निर्धारण व अनुरक्षण पर हुई चर्चा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के कीर्ति सभागार में रेलवे बोर्ड के तत्वावधान में "उच्च अश्वशक्ति डीजल लोकोमोटिव के अनुरक्षण और नीति निर्धारण" विषय पर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (संकर्षण) वीपी सिंह और बरेका के महाप्रबंधक एनपी सिंह ने की। इसमें अधिकारियों ने अपने सुझाव दिए। 

नले

महाप्रबंधक ने लोकोमोटिव के अनुरक्षण को रेलवे परिचालन की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों और उन्नत प्रक्रियाओं के समावेश से न केवल दक्षता बढ़ेगी, बल्कि परिचालन की विश्वसनीयता भी मजबूत होगी। वहीं, अपर सदस्य रेलवे बोर्ड ने कहा कि इस प्रकार की बैठकें रेलवे के भविष्य के लिए नई दिशा तय करने में सहायक होंगी।

बैठक में पर्यावरण संरक्षण और हरित तकनीकों के समावेश पर विशेष जोर दिया गया। ऊर्जा दक्षता में सुधार और लोकोमोटिव अनुरक्षण में पर्यावरण-अनुकूल विधियों को अपनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतो नाथ, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एसके श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर प्रवीण कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story