रेलवे DIG  ने कैंट स्टेशन का किया निरीक्षण, सर्कुलेटिंग एरिया खाली कराने का दिया निर्देश

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सावन के चौथे सोमवार के मद्देनजर रेलवे डीआईजी राहुल राज ने कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था देखी। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया को खाली कराने और संदिग्धों से पूछताछ करने के निर्देश दिए। 

vns

उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि सर्कुलेटिंग एरिया को खाली रखा जाए, ताकि लोग आराम से आते-जाते रहें। एंट्री और एग्जिट की अलग-अलग व्यवस्था रखी जाए और एफओबी पर ड्यूटी जरूर लगाई जाए। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सारे सर्किल ऑफिसर, इंस्पेक्टर और रलवे के सभी अधिकारियों से जानकारी ली कि किधर से ज्यादा ट्रेनें आती हैं, नई ट्रेने कितनी चलाई जा रही हैं, क्या प्रपोजल है और किस तरीके से भीड़ को कंट्रोल किया जाएगा, सीसीटीवी कैमरा की क्या स्थिति है। उसके अनुसार गी आगे की व्यवस्था करेंगे। 

उन्होंने आगे कहा कि आगे कुंभ भी आने वाला है, इसके मद्देनजर व्यवस्थाएं कराई जाएंगी। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर भी रेलवे प्रशासन अलर्ट है। ये भी बड़ी चुनौती है। उन्होंने ड्यूटी पर लगे सारे पुलिसकर्मियों से कहा कि आप सभी अपनी मुस्तादी रखें और कोई भी संदिग्ध आदमी दिखे तो उससे पूछताछ जरूर करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story