बनारस-जफराबाद के बीच और मजबूत होगा रेल नेटवर्क, रेलवे ने बनाई प्लानिंग, यात्रियों को होगी सहूलियत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जफराबाद जंक्शन और वाराणसी जंक्शन के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी, जिससे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और नई गाड़ियां शुरू की जा सकेंगी। रेलवे के निर्माण विभाग ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए नए रेलखंड के सर्वेक्षण कार्य की शुरुआत कर दी है। इस परियोजना से अयोध्या, सुल्तानपुर और जंघई मार्ग पर ट्रैफिक बढ़ेगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनें जफराबाद पहुंचने के बाद तीन अलग-अलग रूटों पर जा सकती हैं, जिससे नए ट्रेनों के संचालन का रास्ता खुलेगा।

शिवपुर रेलवे स्टेशन का होगा विकास
इस परियोजना का एक बड़ा फायदा शिवपुर रेलवे स्टेशन को भी मिलेगा। वर्तमान में यहां यात्री सुविधाएं सीमित हैं और अधिकांश ट्रेनें बिना रुके गुजर जाती हैं। फिलहाल, शिवपुर से उतरेटिया जंक्शन (लखनऊ के पास) के लिए केवल एक ट्रेन (संख्या 4107) संचालित होती है। शिवपुर रेलवे स्टेशन पर अभी तीन प्लेटफॉर्म हैं, लेकिन नई रेलवे लाइन बिछने के बाद इसका महत्व बढ़ जाएगा। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा और अधिक ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा।

यात्रियों को होंगे ये फायदे

ट्रेनों की गति में वृद्धि से यात्रा समय कम होगा।
नई ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे।
शिवपुर रेलवे स्टेशन का उन्नयन यात्रियों के लिए सुविधाजनक रहेगा।
अयोध्या, सुल्तानपुर और जंघई मार्ग पर ट्रैफिक सुचारू होगा।

Share this story