एयरपोर्ट रोड पर छापेमारी, ‘गदर’ से रेलवे टिकट में करते थे धोखाधड़ी, रेलवे को लगाया लाखों का चूना
वाराणसी। बाबतपुर एयरपोर्ट मुख्य मार्ग पर संचालित एक ट्रेवल्स में आरपीएफ की सीआईबी इकाई (लखनऊ) ने गुरुवार देर रात छापा मारकर बड़े पैमाने पर रेलवे टिकट में धोखाधड़ी का खुलासा किया। इस कार्रवाई में प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर और अन्य संदिग्ध वस्तुएं जब्त की गईं। ट्रेवल्स संचालक पर आरोप है कि वह इन सॉफ्टवेयरों के जरिए रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा चुका है।
छापेमारी के दौरान, मानस ट्रेवल्स के कार्यालय से 'गदर' नामक दो प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर और लगभग 4 लाख 20 हजार रुपये के ई-टिकट बरामद हुए, जो इन्हीं सॉफ्टवेयरों का उपयोग करके बुक किए गए थे। इसके साथ ही, टिकट बनाने के उपकरणों को भी टीम ने जब्त कर लिया। इस पूरे मामले में, फूलपुर के रतनपुर निवासी संजीव कुमार पटेल के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाबतपुर एयरपोर्ट के सामने स्थित इस ट्रेवल्स में रेलवे टिकट की अवैध कालाबाजारी की गतिविधियां चल रही थीं। संचालक, प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर तत्काल टिकट की बुकिंग करता था, जिससे रेलवे की आरक्षण प्रणाली में सेंध लगाई जाती थी। इसके बदले में वह यात्रियों से 500 से 1500 रुपये तक की अतिरिक्त राशि वसूलता था। आरपीएफ के अनुसार, इस धंधे का नेटवर्क गैर-राज्यों तक फैला हुआ है, जहां यात्री संजीव के संपर्क में बने रहते हैं। बरामद साक्ष्यों के आधार पर संजीव के खिलाफ कैंट स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।