वाराणसी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा होगी खास, पहली बार कोई कांग्रेसी नेता करेगा गोदौलिया से रथयात्रा तक राजनीतिक यात्रा
वाराणसी। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में प्रवेश कर चुकी है। शनिवार सुबह पड़ाव से गोलगड्डा के रास्ते यात्रा गोदौलिया पहुंचने वाली है। इस दौरान राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेता बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, गोदौलिया पर जनसभा के बाद राहुल गांधी गोदौलिया से रथयात्रा तक पैदल यात्रा करेंगे। जिसके बाद यह यात्रा कई मायनों में खास हो जाएगी। गोदौलिया से रथयात्रा रूट पर पहली बार कोई कांग्रेस नेता राजनीतिक यात्रा करेगा। अभी तक पं० जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी समेत किसी भी नेता ने बनारस में इस रूट पर कोई राजनीतिक यात्रा नहीं की है। राहुल गांधी बाबा विश्वनाथ के दरबार में चौथी बार हाजिरी लगाएंगे।
यह है पूरा रूट प्लान
भारत जोड़ो न्याय यात्रा 17 फरवरी को पड़ाव से गोलगड्डा पहुंचेगी। खुली जीप में सवार होकर राहुल गांधी विशेश्वरगंज के रास्ते होते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे। संभावना है कि बीच रास्ते में वह पैदल भी चलेंगे।
कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव अन्नू ने बताया कि गोदौलिया से लक्सा, रथयात्रा, गुरुबाग होते हुए मंडुवाडीह के रास्ते पर अभी तक कोई भी कांग्रेसी नेता ने कोई यात्रा नहीं की है। राहुल गांधी पहले कांग्रेसी नेता होंगे, जो इस रूट पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।