बनारस में अपने पिता को भूले राहुल गांधी, मैदागिन पर पूर्व प्रधानमंत्री को किया नजरंदाज
राहुल गांधी की न्याय यात्रा गोलगड्डा से शुरू होकर मैदागिन के रास्ते गोदौलिया पहुंची। इस बीच राहुल गांधी मैदागिन स्थित अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ गए।
राहुल की पूरी यात्रा में बस इसी बात की चर्चा होती रही कि आखिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इतनी भारी चूक कैसे हो गई? वहीं कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता दबी जुबान यह भी कह रहे थे कि यह गलती कांग्रेस के पदाधिकारियों की ओर से हुई है।
बता दें कि मैदागिन चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित है। जहां समाज के हर वर्ग उन्हें अपने आदर्श के रूप में देखते हैं। वहीं राहुल गांधी का इस तरह से अपने पिता को ही नजरअंदाज करना चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी भी वाराणसी आगमन पर अपने पिता की प्रतिमा को नमन करना भूल गईं थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।