कल वाराणसी में होगी अखिलेश व राहुल की संयुक्त जनसभा, गठबंधन के पदाधिकारियों ने बैठक कर बनाई रणनीति
बैठक की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व सांसद डिंपल यादव के रोड शो में जिस तरह से बिना किसी ठोस प्रयास के जन सैलाब उमड़ा वह इस बात को प्रमाणित करता है कि य़ह चुनाव खुद जनता लड़ रही है और भारतीय जनता पार्टी की इस चुनाव में विदाई तय है। बताया कि गंगापुर की सभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी द्वारा गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में जन सभा को संबोधित किया जाएगा।
सभा में भीड़ जुटाकर दोनों नेताओं को यह विश्वास दिलाना है कि गठबंधन धर्म के तहत एकजुट होकर हम सभी जीजान से चुनाव में जुटे हैं। बैठक में डाक्टर बहादुर सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव, महानगर महासचिव योगेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी रामजी यादव, अजय चौधरी, अजहर अली सिद्दीकी, अखिलेश यादव, कमल पटेल,जाहिद नासिर, रजत कुमार, सैफ अंसारी, आरती यादव, संदीप मिश्रा, अमन यादव, अनिल साहू मोहम्मद हैदर गुड्डू, राहुल गुप्ता,आयुष यादव, विवेक कहार, दिलशाद अहमद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।