‘4 जून को राहुल बाबा ईवीएम का रोना रोएंगे’ चंदौली लोकसभा के गोसाईंपुर में बोले गृहमंत्री अमित शाह – अबकी बार POK भी हमारा होगा

amit shah in Varanasi chandauli
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी/चंदौली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को चंदौली संसदीय क्षेत्र के अजगरा विधानसभा के गोसाईपुर में सोमवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि छह चरण का चुनाव  होने के बाद नरेंद्र मोदी 310 सीटे जीत रहे हैं। सातवें चरण में 400 पार करने की आप लोगों की जिम्मेदारी है। चार जून को चार बजे राहुल बाबा की प्रेस कांफ्रेंस होगी, जिसमें वे कहेंगे कि ईवीएम से हराया गया है। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंदौली संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ० महेंद्र नाथ पांडेय को जिताने और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों से हाथ उठवा कर वोट करने की अपील की। अमित शाह ने अपने तीखे अंदाज में विरोधियों को जमकर आड़े हाथों लिया। नाम गिनाते हुए उन्होंने कहा कि इनके पास कोई नेता नही है। राहुल बाबा कहते थे कि 370 हटा तो खून की नदियां बह जाएगी, लेकिन अब वहां कोई कंकड़ मारने वाला भी नही है। हमारी सरकार बनाओ तो पीओके भी हमारा होगा। पीओके हमारा हिस्सा रहा है और रहेगा। मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मारने का काम किया है। पाकिस्तान को सिर्फ मोदी ही जबाब दे सकते है। 

सपा ने रामभक्तों पर गोली चलाया, भाजपा ने मंदिर बनाया

अमित शाह ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस ने कार सेवकों पर गोली चलवाई और दूसरी तरफ राम मंदिर बनाने वाले मोदीजी है। आप को तय करना है कि किसे वोट करना है। अमित शाह ने योगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी ने गुंडों को उल्टा करने का काम किया है। उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी ने नक्सलवाद को मिटाया। विश्वनाथ मंदिर बनवाया। गरीबो को पांच किलो राशन दिया वगैरह-वगैरह। उन्होंने कहा कि चंदौली भाजपा के लिए उपजाऊ जमीन है। एक तरफ मोदी का कर्म क्षेत्र वाराणसी तो वही चंदौली राजनाथ सिंह का जन्मस्थली है। 

जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह को चांदी का त्रिशूल भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन अनिल सिंह ने किया। इस दौरान अमर पाल मौर्य, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह व साधना सिंह, डॉ० महेंद्र सिंह, विधायक त्रिभुवन राम, सुशील सिंह व रमेश जायसवाल, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीनिकेतन मिश्रा, मुन्नू जायसवाल, अखंड सिंह, सर्वेश कुशवाहा, ओमकार केशरी, शैलेश मिश्रा आदि रहे। 

मोदी जी पर भ्रष्टाचार में 25 पैसे का भी आरोप नहीं लगा: शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक तरफ 12 लाख करोड़ भ्रष्टाचार करने वाली गठबंधन पार्टी और दूसरी ओर 25 पैसे का भी आरोप नहीं लगने वाले मोदीजी। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान में घुसकर मुंहतोड़ जबाव दिया। गरीब के घर में गैस-चूल्हा, पांच लाख की दवाईयां, शौचालय, मुफ्त राशन दिया। उन्होंने कहा कि बिना छुट्टी के देश के लिए मेहनत करते हैं मोदीजी। आप सभी लोग चंदौली लोकसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी डॉ० महेंद्र नाथ पांडेय को तीसरी बार पुन: सांसद बनाएं। क्षेत्र के विकास की गति को बरकरार रखने किए पहली जून को बूथ पर मतदान कर भाजपा को जिताएं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story