क्यूआर कोड वाले परिचय पत्र से बाबा विश्वनाथ का दर्शन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

- सुगम, वीआईपी व प्रोटोकाल दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था
- काशी विश्वनाथ धाम में पूरी तरह से डिजिटाइज सेवाएं देने पर जोर
- जारी होगा बाबा विश्वनाथ के लोगो वाला परिचय पत्र, मंदिर में लगी आरएफआईडी मशीन

 

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब क्यूआर कोड आधारित परिचय पत्र से दर्शन की व्यवस्थआ लागू होगी। सुगम, वीआईपी और प्रोटोकाल दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह व्यवस्था लागू होगी। उन्हें क्यूआर कोड आधारित परिचय पत्र प्रदान किया जाएगा। नई व्यवस्था से श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। 

 

क्यूआर कोड आधारित व्यवस्था अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए मार्च से ही लागू कर दी गई है। अब इसे विस्तार देते हुए आम श्रद्धालुओं को भी इससे जोड़ा जाएगा। श्री काशी विश्वनाथ धाम में आम श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। दर्शन-पूजन के साथ ही धाम में भी श्रद्धालुओं को डिजिटल सेवाएं देने की तैयारी है। श्रद्धालुओं के लिए क्यूआर कोड आधारित आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) कार्ड से प्रवेश की व्यवस्था की जा रही है। 

 


मंदिर में आरएफआईडी मशीन लगाई जा चुकी है। श्री काशी विश्वनाथ के लोगो वाला परिचय पत्र मंदिर प्रशासन की ओर से जारी किया जाएगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि मंदिर के लोगोयुक्त क्यूआर कोड आधारिक परिचय पत्र तैयार करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। आरएफआईडी मशीन मंदिर में पहले से ही लगी हुई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story