वीडीए की नोटिस पर अब अंकित होगा क्यूआर कोड, नक्शा पास कराने समेत अन्य जानकारियां मिलेंगी
वाराणसी। विकास प्राधिकरण (VDA) की नोटिस के नीचे अब क्यूआर कोड (QR Code) अंकित रहेगा। इसके जरिये मानचित्र स्वीकृत कराने समेत अन्य तरह की जानकारियां मिलेंगी। उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर विशेष पहल की जा रही है।
उपाध्यक्ष ने समस्त जोनल अधिकारियों को आदेशित किया है कि निर्माणकर्ता को मानचित्र स्वीकृत कराने की प्रक्रिया, भवन उपविधि, मास्टर प्लान इत्यादि की समुचित जानकारी सुलभ कराने हेतु अवैध निर्माणों के विरुद्ध जारी होने वाले समस्त नोटिस पर प्राधिकरण का क्यूआर कोड अंकित कर भेजा जाए।
इससे निर्माणकर्ता को मानचित्र स्वीकृत कराने की पूरी प्रक्रिया सहित भवन उपविधि व मास्टर प्लान इत्यादि की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इससे निर्माणकर्ताओं को सहूलियत होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।