माता वैष्णो देवी की तर्ज पर विश्वनाथ धाम में क्यूआर कोड से प्रवेश, इस माह शुरू हो सकती है व्यवस्था 

VISHWANATH
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। माता वैष्णो देवी की तर्ज पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी क्यूआर कोड से प्रवेश की व्यवस्था की जा रही है। मार्च के अंत तक व्यवस्था लागू होने की उम्मीद है। क्यूआर कोड आधारित रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) कार्ड से प्रवेश की इस व्यवस्था से भीड़ प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। वहीं बाबा के सुगम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी सहूलियत होगी। 

क्यूआर कोड आधारित प्रवेश की व्यवस्था पहले चरण में अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए लागू की जाएगी। दूसरे चरण में सुगम दर्शन और प्रोटोकाल दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए इसे शुरू किया जाएगा। धाम में प्रवेश के लिए आरएफआईडी कार्ड की व्यवस्थआ लागू करने की तैयारी है। मंदिर में आरएफआईडी मशीन लगाई जा चुकी है। मंदिर प्रशासन की ओर से श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोगो वाला प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। 

मंदिर प्रशासन के अनुसार मंदिर में आरएफआईडी मशीन मंदिर में लग चुकी है। कार्ड जैसी ही आएगा, इसकी शुरूआत हो जाएगी। आरएफआईडी आधारित पंजीकरण से मंदिर परिसर में आने वाले सभी लोगों का डिजिटल रिकार्ड सुरक्षित रखा जा सकेगा। इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन, टिकट की पहचान और भक्तों पर नजर रखने में भी मदद मिलेगी। कार्ड ऐसा होगा कि उसे 15 मीटर की दूरी से भी पढ़ा जा सककता है। इसकी कीमत मात्र तीन रुपये होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story