काशी को ई-रिक्शा के जाम से निजात दिलाने के लिए क्यूआर कोड और स्टीकर अभियान की शुरुआत, पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में ई-रिक्शा के कारण लग रहे जाम से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा एक नई पहल की जा रही है। इस अभियान के तहत सभी ई-रिक्शा वाहनों पर क्यूआर कोड और स्टीकर लगाए जा रहे हैं, जो उनके निर्धारित रूट को दर्शाएंगे। अलग-अलग रंग के स्टीकर प्रत्येक ई-रिक्शा के अधिकृत रूट की पहचान के लिए होंगे। इससे वाराणसी के लोगों को यातायात की समस्याओं से राहत मिलेगी और यात्रियों को आसानी से ई-रिक्शा उपलब्ध हो सकेंगे। इस अभियान का शुभारंभ मंगलवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा किया गया। दोनों अधिकारियों ने ई-रिक्शा पर क्यूआर कोड और स्टीकर लगाए, साथ ही फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर इसकी जानकारी प्राप्त की।

varanasi

वाराणसी को तीन जोन में बांटकर बनाए गये 5-5 रूट: पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि पहले वाराणसी में ई-रिक्शा की संख्या 15 से 20 हजार के बीच थी, जो अब बढ़कर लगभग 30 हजार हो गई है। शहर में बढ़ती भीड़ और जाम की समस्याओं को देखते हुए ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धारित किए गए हैं। पूरे जिले को तीन जोन में विभाजित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक जोन में 5-5 रूट बनाए गए हैं। इन रूटों के अनुसार, ई-रिक्शा पर विभिन्न रंगों के स्टीकर लगाए गए हैं ताकि यात्रियों और चालकों को सही दिशा-निर्देश मिल सके। 

varanasi

नई योजना से काशीवासियों को मिलेगी सहूलियत: जिलाधिकारी

इसके अलावा, क्यूआर कोड और स्टीकर के माध्यम से ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस और फिटनेस की जांच की जा सकेगी। इससे नाबालिग चालकों पर भी रोक लगाई जा सकेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक ई-रिक्शा अधिकृत रूट पर ही संचालित हो। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि वाराणसी में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आते हैं और ई-रिक्शा की संख्या में भी भारी वृद्धि हुई है, जिसके कारण ट्रैफिक जाम और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। इस नई योजना से शहर के यातायात को सुचारू करने में मदद मिलेगी और स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों तक, सभी को राहत मिलेगी। 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कोई प्रतिबंध नहीं, बल्कि एक समाधान है, जो शहर में बढ़ते ट्रैफिक और भीड़ की समस्याओं को नियंत्रित करने के लिए लाया गया है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story