लालपुर में रोड चौड़ीकरण के दौरान पीडब्लूडी कर्मचारियों ने तोड़ा शिव मंदिर, आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने कर्मचारियों को बनाया बंधक, किया चक्काजाम
वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना अंतर्गत लालपुर में रोड चौड़ीकरण के दौरान पीडब्लूडी कर्मचारियों ने प्राचीन शिव मंदिर को तोड़ दिया। जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिन सूचना दिए मंदिर तोड़ा गया और शिवलिंग को पैरों से मारकर हटाया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस व पीडब्लूडी के उच्च अधिकारियों ने आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक, लालपुर चौकी अंतर्गत प्राचीन शिव मंदिर को पीडब्लूडी कर्मचारियों ने तोड़ दिया और मंदिर के शिवलिंग को पैर से मारकर हटा दिया गया। इस बात को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने आक्रोशित रूप से पीडब्लूडी कर्मचारियों को बंधक बनाकर मौके पर चक्का जाम कर दिया और कार्रवाई की मनाग करने लगे। लोगों का कहना था कि मंदिर को तोड़ने से पहले सूचना देना चाहिए था।
घटना की सूचना पर क्षेत्रीय सभासद अशोक मौर्या, व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ सैकड़ो लोग मौके पर पहुंचे और पीडब्लूडी कर्मचारियों को बंधक बनाकर चक्का जाम कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुचे थाना प्रभारी लालपुर ने पीडब्लूडी कर्मचारियों के साथ सम्मानित लोगो को थाने बुलाया। थाने पर पीडब्लूडी जेई के साथ अन्य अधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि शनिवार को सभी के सामने कर्मचारियों की गलती पर क्षमा मांगते हुए मंदिर के लिए जगह दे कर उसका स्थापना करने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।