वाराणसी में सड़क निर्माण को लेकर PWD मंत्री की समीक्षा बैठक, बीजेपी विधायकों ने निर्माण कार्य पर उठाए सवाल तो अभियंताओं को लगी फटकार
May 25, 2023, 16:27 IST

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे । बुधवार की रात शहर में चल रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण के पश्चात गुरुवार को जितिन प्रसाद ने विभागीय अधिकारी, अभियंताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान मंत्री जितिन प्रसाद ने शहर के लहरतारा -फुलवरिया फोर लेन के कार्य में हो रही देरी पर अभियंताओं को चेतावनी देते हुई दो माह के अंदर कार्य पूरा किए जाने का निर्देश देते हुए साफ तौर पर कहा कि अब इस कार्य का अब समय सीमा नही बढ़ाया जाएगा।

वही वाराणसी के रविंद्रपुरी में चल रहे सड़क निर्माण को लेकर बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव और मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अभियंताओं से सड़क की ऊंचाई तीन फीट बढ़ाए जाने का औचित्य पूछा तो अभियंता के पास कोई जवाब नही था। ऐसे में जितिन प्रसाद ने सड़क का निर्माण कार्य रोकते हुए सड़क से निर्माण सामग्री हटवाए जाने का निर्देश दिया।

वही बैठक के पश्चात मीडिया से बात करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष निर्देश है कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के नाते वाराणसी के निर्माणाधीन परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाए। इसीलिए इन निर्माण योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की कार्यों में कोई कोताही न करें और यहां की सड़कों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाएं। वाराणसी में सुगम यातायात के लिए जहां सड़कों की मरम्मत की गई है, वहीं पर फ्लाईओवर के माध्यम से यातायात को सुधारा गया है। वाराणसी के विकास कार्य अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बने हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।