पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने वाराणसी में देखा विकास, परियोजनाओं को निर्धारित अवधि के अंदर पूरा करने के दिए निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शहर में निर्माणाधीन कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान विकास कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता देखी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि तय समयसीमा के अंतर्गत परियोजनाओं को हर हाल में पूरा किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

लोक निर्माण मंत्री ने लहरतारा-फुलवरिया फोर लेन निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों से जानकारी दी। उन्होंने दो माह के अंदर हर हाल में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री ने मोहनसराय-दीनदयाल नगर चकिया मार्ग के निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। निर्देशित किया कि वन विभाग से सामंजस्य स्थापित कर एक माह के अंदर पेड़ों को कटवा दिया जाए। तीन शिफ्टों में काम कराते हुए हर हाल में नवंबर तक इसे पूरा कर लिया जाए। 

जितिन प्रसाद ने वाराणसी भदोही-गोपीगंज मार्ग एनएच -87 फोरलेन और कज्जाकपुरा आरओबी का निरीक्षण किया। उन्होंने नवंबर तक सड़क और मार्च तक आरओबी का काम पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता वीके श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता एपी सिंह आदि मौजूद रहे। 

Share this story