पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार का मोबाइल हैक कर ठेकेदार से मांगे 10 लाख, हैकर गिरफ्तार
वाराणसी। हैकर ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार का मोबाइल हैक कर लिया। वहीं ठेकेदार को फोन कर 10 लाख रुपये की डिमांड की। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने हैकर को गिरफ्तार कर लिया है।
हैकर लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। अधिकारियों के मोबाइल व सोशल मीडिया आईडी हैक कर लोगों को चूना लगाने का काम करते हैं। हैकर ने पूर्वांचल वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार का मोबाइल हैककर ठेकेदार को चूना लगाने की कोशिश की।
इसकी शिकायत चितईपुर थाने में हुई। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपित को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।