बिजली निजीकरण के खिलाफ पूर्वांचल विद्युत कर्मचारियों ने किया उग्र प्रदर्शन, "कंसल्टेंट गो बैक" के लगाए नारे

वाराणसी। बिजली के निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) के कर्मचारियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स के बैनर तले हजारों बिजली कर्मी, अभियंता और अवर अभियंता भिखारीपुर स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय के बाहर जुटे। उन्होंने "कंसल्टेंट गो बैक" के नारे लगाते हुए निजीकरण के फैसले का विरोध किया।
Also Read - एलडीए प्राधिकरण दिवस में सात प्रकरण निस्तारित
क्यों हो रहा है विरोध?
संघर्ष समिति के नेता ओ.पी. सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सरकार ने कंसल्टेंट नियुक्त किए हैं, जो निगम से जुड़ी सभी जानकारियां इकट्ठा कर सरकार को सौंपेंगे। इसी रिपोर्ट के आधार पर निजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। बिजली कर्मचारियों का आरोप है कि यह निर्णय आम जनता और कर्मचारियों पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सुबह से ही अलग-अलग जिलों से पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने जब मुख्य गेट पर प्रदर्शन तेज किया, तो प्रबंधन ने एहतियातन गेट बंद करवा दिया। इसके चलते कर्मचारियों में आक्रोश और बढ़ गया। बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया।
"यह आर-पार की लड़ाई है": यूनियन
यूनियन नेता वेदप्रकाश राय ने कहा कि कर्मचारियों के लिए यह आर-पार की लड़ाई है। प्राइवेटाइजेशन के फैसले को लेकर वे लगातार विरोध दर्ज कराते आ रहे हैं और सरकार को चेतावनी दे चुके हैं कि वे इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।
कंसल्टेंट के प्रवेश पर रोक
संघर्ष समिति के सदस्य निखिलेश सिंह ने कहा कि कि किसी भी स्थिति में कंसल्टेंट को निगम कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस योजना पर आगे बढ़ी तो कर्मचारी व्यापक आंदोलन करेंगे।
सभा की अध्यक्षता दलसिंगार यादव ने की और संचालन अंकुर पांडेय ने किया। इस दौरान ई. मायाशंकर तिवारी, ई. एस.के. सिंह, ई. नीरज बिंद, आर.बी. यादव, रामाशीष, अरविंद मिश्र, सत्या उपाध्याय, जिउतलाल, रामकुमार, संदीप कुमार, उदयभान दुबे, ई. विजय सिंह और ई. प्रमोद कुमार सहित कई कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।