चाइनीज मांझे ने रोक दी ट्रेन, देर से रवाना हुईं पुरुषोत्तम व श्रमजीवी एक्सप्रेस
Jan 15, 2025, 09:04 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
चंदौली/वाराणसी। चाइनीज मांझे ने ट्रेनों को रोक दिया। श्रमजीवी और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के पेंटो में चाइनीज मांझा फंस गया। ऐसे में डीडीयू जंक्शन पर ट्रेनें रोकनी पड़ीं। पेंटो से मांझा साफ करने के बाद ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका।
मंगलवार को राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंजन के पेंटो में चाइनीज मांझा फंस गया। लोको पायलट ने इसकी सूचना रेलवे प्रशासन को दी। श्रमजीवी और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के पेंटो में मांझा फंसने से रेलकर्मी परेशान रहे।
दोनों ट्रेनों के पेंटो से मांझा निकालने के बाद ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया जा सका। श्रमजीवी तो समय से खुल गई, लेकिन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पांच मिनट विलंब से रवाना हो सकी।

