हसन नसरल्लाह की मौत पर वाराणसी में प्रदर्शन, मुस्लिम समुदाय ने दी श्रद्धांजलि, शान में पढ़े कसीदे
गौरतलब है कि नसरल्लाह की मौत इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान लेबनान में हुए एक एयरस्ट्राइक में हुई थी। इस घटना के बाद से मुस्लिम समुदाय ने न सिर्फ भारत में, बल्कि लखनऊ से लेकर पाकिस्तान तक विरोध जताया है। अमेरिका, इजरायल और कई अन्य देश हिजबुल्लाह को आतंकी संगठन मानते हैं, वहीं नसरल्लाह की मौत ने मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ा दिया है।
लेबनान समेत कई देशों में नसरल्लाह की मौत के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। भारत के विभिन्न राज्यों में भी इस घटना को लेकर प्रदर्शन जारी हैं। वाराणसी में हुए इस प्रदर्शन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि भारत के कई हिस्सों में इस अंतरराष्ट्रीय घटना पर इतनी तीव्र प्रतिक्रिया क्यों हो रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।