BHU में कुलपति के कार्यकाल समाप्ति पर बवाल, छात्रों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, तीन थानों की फ़ोर्स व PAC ने संभाला मोर्चा
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन के कार्यकाल की समाप्ति के बाद विश्वविद्यालय में विरोध और पार्टी के दो अलग-अलग पक्ष देखने को मिले। एक ओर जहां विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति के कार्यकाल के समापन पर पार्टी का आयोजन किया, वहीं दूसरी ओर छात्रों ने इस अवसर पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
शुरुआत में, प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम ने विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए उपाय किए, लेकिन जैसे-जैसे शाम ढलने लगी, विरोध बढ़ता गया। छात्र विभिन्न संकायों से निकलकर कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके आवास तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे। छात्रों द्वारा कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी और विभिन्न छात्र समूहों ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा कर्मियों और छात्रों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। जब सुरक्षा कर्मी विरोध को नहीं संभाल सके, तो लंका थाना, भेलूपुर थाना और चितईपुर थाने की पुलिस के साथ-साथ पीएसी बल को भी बुलाया गया। मौके पर पहुंची एसीपी नताशा गोयल और इंस्पेक्टर लंका ने छात्रों से बात की और उन्हें शांत किया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान, छात्रों ने कुलपति का पुतला बनाकर उसे जूते की माला पहनाई, जिसे देखकर सुरक्षा कर्मियों ने पुतला छीन लिया। इसके बाद छात्र विरोध करते हुए अपने हॉस्टल लौट गए।