बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में बनारस में प्रदर्शन, पुतला दहन कर जताया आक्रोश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, हिंसक हमलों और हत्याओं के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल काशी की ओर से गुरुधाम चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रतीकात्मक पुतला दहन किया और हिंदू समाज पर हो रहे हमलों को तत्काल रोकने की मांग की।

123

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। परिषद के पदाधिकारियों ने दावा किया कि अब तक दर्जनों हिंसक घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें बड़ी संख्या में निर्दोष हिंदुओं की जान गई है। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान हालात 1971 के भयावह दौर की याद दिला रहे हैं, जब अल्पसंख्यकों को व्यापक हिंसा का सामना करना पड़ा था।

123

प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, घरों और दुकानों में आगजनी की जा रही है तथा लूटपाट और मारपीट की घटनाएं खुलेआम हो रही हैं। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की घटनाएं धार्मिक असहिष्णुता और अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभाव को दर्शाती हैं। कुछ मामलों में हिंदू युवकों की नृशंस हत्या के आरोप भी लगाए गए, जिससे समुदाय में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

123

प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री के आवास को आग के हवाले किया जाना और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना इस बात का संकेत है कि बांग्लादेश इस समय गंभीर अराजकता के दौर से गुजर रहा है। साथ ही भारत विरोधी गतिविधियों के तेज होने की आशंका जताते हुए पूर्वोत्तर भारत की सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई।

123

कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल काशी के कार्यकर्ता गुरुधाम चौराहे पर एकत्र हुए और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला लेकर जुलूस के रूप में चेतमणि चौराहे तक पहुंचे, जहां पुतला दहन किया गया। इस दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए और प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।


संगठनों ने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं तथा इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गंभीरता से उठाया जाए। प्रदर्शन में राष्ट्रीय बजरंग दल काशी प्रांत के महामंत्री अर्जुन कुमार मौर्य सहित भानु वर्मा, प्रशांत विश्वकर्मा, विश्वजीत, सूरज गुप्ता, अर्जुन राय, श्रवण मौर्य, हरिश्चंद्र चौधरी, रोहित, अंकित, अरविंद, संजीव, कमलेश, हरिनाथ सिंह, संजय पटेल, सोनू मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this story