मोहनसराय में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध, विपक्ष के नेताओं ने किया प्रतिरोध सभा

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र मोहनसराय स्थित बैरवन गांव में विगत 23 मई को किसानों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ विपक्ष के नेताओं ने प्रतिरोध सभा किया। अपना दल (कमेरावादी) के नेतृत्व में विपक्ष के नेताओं ने किसानों के साथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंगलवार को हुए प्रतिरोध सभा में सैकड़ो की संख्या में बैरवन गांव के किसान शामिल हुए और बिना शर्त लाठीचार्ज के बाद गिरफ्तार हुए किसानों को जेल से छोड़ने की मांग किया। वही इस मौके पर विपक्ष के नेताओं ने किसानों के ऊपर हुए लाठीचार्ज को लेकर सरकार की आलोचना किया।
Vns
गौरतलब है कि मोहनसराय के बैरवन गांव में विगत 21 वर्षो से लंबित पड़े ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन अधिग्रहण को लेकर विगत 23 मई को किसानों और पुलिस के बीच गुरिल्ला युद्ध हुआ था। इस दौरान कई किसान घायल हुए ,तो 11 किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हंगामे के पश्चात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी हिरासत में लिए किसानों को जेल भेज दिया। वही इस मामले को लेकर किसान संघर्ष समिति ने कोर्ट में याचिका दायर कर स्टे (रोक) करवा लिया। जिसके पश्चात वीडीए और पुलिस की टीम को 24 मई को बिना जमीन अधिग्रहण किए लौटना पड़ा।
Vns
वही किसानों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ अपना दल ( कमेरावादी) ने लखनऊ में विधानसभा का घेराव कर अपना विरोध व्यक्त किया। इसके साथ जेल में बंद किसानों से मिलने के लिए वाराणसी जिला जेल में विपक्ष के नेता पहुंचे और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मंगलवार को हुए प्रतिरोध सभा में अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पटेल, कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय, सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, सपा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, अपना दल (क) के नेता हरीश मिश्रा, गगन प्रकाश, किसान संघर्ष समिति विनय शंकर राय के साथ तमाम नेता उपस्थित रहे।
Vns
देखें वीडियो 

Share this story