बनारस कचहरी स्थानांतरण का विरोध : दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहकर वकीलों ने निकाला जुलूस

WhatsApp Channel Join Now

बनारस बार के सभागार में लम्बी चली सभा, शासन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

वाराणसी। बनारस कचहरी को संदहां स्थानांतरित करने के खिलाफ वकीलों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं कचहरी परिसर में शासन, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान वकीलों ने शासन व प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।

गौरतलब है कि समाचार पत्रों के जरिए डीएम के हवाले से प्रकाशित खबर से वकीलों को सोमवार को पता चला कि कचहरी संदहां स्थानांतरित होगी। इसके लिए जमीन के अधिग्रहण आदि की तैयारी हो रही है। बस इसके बाद वकील भड़क गये। डीएम पोर्टिको में विरोध प्रदर्शन कर हड़ताल की घोषणा कर दी। मंगलवार को भी वकीलों ने जुलूस निकाला, शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में सभा हुई। सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता दानबहादुर सिंह, मंगेश दुबे, पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय, विनोद शुक्ला, अनिल पाठक, हरिश्चंद्र मौर्या आदि वक्ताओं ने शासन व प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहाकि कि हर हाल में कचहरी शहर में मध्य में रहेगी। कचहरी संदहां ले जाने के वजाय कचहरी के पास बनारस क्लब और अन्य जमीनें अधिग्रहित की जांय और कचहरी का यही विस्तार हो। सारी सुविधाएं यही मुहैया कराई जाय। सरकार ने इससे पहले जौनपुर सीमा पर स्थित निबाह में कचहरी को स्थानांतरित करने की योजना बनाई थी। तब भी कड़ा विरोध हुआ और सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा था। अब फिर वकीलों को साजिश के तहत शहर से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। अधिवक्ता समाज इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
 

Share this story