काशी में 27 करोड़ की परियोजनाएं अधूरी, 6 वार्डों के विकास कार्यों का लोकार्पण टला, मंडलायुक्त ने जारी की कारण बताओ नोटिस 

notice
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में कार्यदायी संस्था की सुस्ती की वजह से 27 करोड़ की परियोजनाओं का निर्माण कार्य अभी तक अधूरा है। इसकी वजह से परियोजनाओं का लोकार्पण नहीं हो सका। ऐसे में मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने कार्यदायी संस्था लैकफेड के एक्सईएन को चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भी भेजा है। 

बनारसी पान और लकड़ी के खिलौने तैयार करने वाले कारीगरों की कला को विख्यात करने के लिए पर्यटन विभाग ने पान दरीबा, चेतगंज 1 व 2, पिपरीकला 1 व 2 और हबीबपुरा वार्ड के विकास के लिए बजट जारी किया था। काशी के इन छह वार्डों को पर्यटन का नया केंद्र बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। गलियों में चौका हटाकर सीसी रोड बनाई जानी है। साथ ही अन्य तरह के काम कराए जाने हैं। 

लाल पत्थर से इन गलियों को सजाया जाएगा और सोलर लाइटें लगाई जानी हैं। इस काम को अगस्त 2023 तक पूरा करना था। बाद में इसे बढ़ाकर दिसंबर 2023 कर दिया गया, लेकिन तय समय पर काम पूरा नहीं हुआ। फरवरी में हुई समीक्षा बैठक में आधे-अधूरे काम की जानकारी होने पर कार्रवाई शुरू की गई है। मंडलायुक्त ने कहा कि कार्य में लेटलतीफी पर कार्यदायी संस्था के एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। शासन को भी कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है। इन वार्डों के काम जल्द पूरे कराए जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story