असि घाट पर चेंजिंग लगवाने पर कार्यक्रम का आयोजन, आयुष मंत्री रहे मुख्य अतिथि

वाराणसी। असि घाट पर गंगा हरीतिमा अभियान के अनिल कुमार सिंह के अगुवाई में दो चेजिग रुम बनावाए गए। इसमें त्रिदेव ग्रुप के संस्थापक राधे गोविन्द केजरीवाल का पूर्ण सहयोग रहा। चेंजिंग रूम के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि मंत्री दयाशंकर मिश्र ने सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की इस नेक पहल की सराहना की। कहाकि गंगा, समाज, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए काशी में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। इससे प्रेरित होकर लोगों को मां गंगा, तालाबों, कुंडों व सार्वजनिक स्थलों के प्रति सचेत होकर अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अमल में लाना होगा। विशिष्ट अतिथि 95 बटालियन के कमांडेंट ने कहाकि समाज के सभी वर्गों को आगे स्वच्छता में सहयोग की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। गंगा मौके पर अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता, पर्यावरण एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाकर त्रिदेव ग्रुप एवं सीआरपीएफ 95 बटालियन के प्रति आभार व्यक्त किया।
विशाल प्रोटक्शन फोर्स के जीएम जेपी सिंह का आभार व्यक्त किया गया। त्रिदेव ग्रुप के निदेशक शशांक केजरीवाल व प्रशांत केजरी वाल को बधाई दी गई। प्रवीण सिंह ने अपनी टीम व सीआरपीएफ के जवानों के साथ सराहनीय भूमिका निभाई। शिवदत्त दिवेदी ने ब्रम्हा वेद विद्यालय के बटुकों के साथ मिलकर मंत्रोच्चार के साथ चेजिंग रुम को स्थापित कराया। स्वच्छ काशी, सुन्दर काशी, हरित काशी का नारा लगाकर घाट के पंडों, नाविकों व दर्शानार्थियों को जागरुक किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।