हृदय रोगियों को बेड नहीं मिला तो बीएचयू कुलपति आवास के सामने आमरण अनशन करेंगे प्रोफेसर ओमशंकर, 41 बेड का डिजिटल लाक खोलने की मांग 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू हृदय रोग विभाग में बेड को लेकर मामला फिर गरमा गया है। कार्डियोलाजी के हेड प्रोफेसर ओमशंकर ने 41 बेड का डिजिटल लाक खोलने की मांग की है। उन्होंने चेताया है कि यदि हृदय रोगियों के लिए बेड की व्यवस्था नहीं की गई तो आठ मार्च से कुलपति आवास के सामने आमरण अनशन करेंगे। खास बात यह कि वहीं मरीजों को भी देखेंगे। 

vns

प्रोफेसर ओमशंकर ने बताया कि उन्होंने आमरण अनशन की चेतावनी लिखित और मौखिक रूप से दे दिया है। हृदय रोगियों को बेड दिलाने के लिए आठ मार्च से कुलपति आवास के सामने प्रोफेसर ओमशंकर आमरण अनशन करेंगे। इस दौरान मरीजों को भी देखेंगे। बताया कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही बेड की दिक्कत हो गई है। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में हृदय रोग विभाग को मिले 41 बेड पर डिजिटल लॉक होने की वजह से मरीजों की भर्ती नहीं हो पा रहे हैं। इसके लिए अस्पताल के एमएस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पिछले दो साल से आवाज उठाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 

vns

उन्होंने कुलपति से एमएस को तत्काल प्रभाव से हटाने और 41 बेड का डिजिटल लॉक खोले जाने की मांग की। कुलपति को भेजे गए पत्र की कॉपी आईएमएस के डायरेक्टर और बीएचयू रजिस्ट्रार को भी भेजी है। इस दौरान उन्होंने मल्टी सुपर स्पेशलिटी वार्ड भी दिखलाया जहां कमरों को डिजिटल और मैनुअल लाक किया गया है।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story