विद्यालय में छात्रों से खाद्यान्न की बोरियां उठवाने का आरोप, जांच के आदेश

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव ब्लॉक के पचरांव कंपोजिट विद्यालय में छात्रों से मिड-डे मील (MDM) के खाद्यान्न की बोरियां ढुलवाने का आरोप लगा है। मंगलवार को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पीठ पर भारी बोरी लादकर खाद्यान्न की ढुलाई करवाने की बात सामने आई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं। 

ग्रामीणों के अनुसार, विद्यालय का खाद्यान्न ग्राम पंचायत की सस्ते गल्ले की दुकान से आपूर्ति किया जाता है। इस बार खाद्यान्न मैजिक वाहन से स्कूल लाया गया, लेकिन इसे उतारने के लिए छात्रों का उपयोग किया गया। पंचराव निवासी श्याम कार्तिक मिश्रा ने आरोप लगाया कि हर महीने छात्रों से यह काम करवाया जाता है, जबकि विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, जिनमें यह घटना दर्ज हो सकती है।

इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक ने कहा कि विद्यालयों में MDM खाद्यान्न पहुंचाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की होती है। शिक्षकों का सहयोग आवश्यक हो सकता है, लेकिन छात्रों से यह कार्य करवाना अपराध है। दोषियों के खिलाफ जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) प्रीति सिंह ने भी कहा कि जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share this story