प्रियंका-डिंपल के रोड शो में उमड़ी समर्थकों की जबरदस्त भीड़, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के लगे नारे, हाथ हिलाकर किया जनता का अभिवादन

priyanka-dimple road show
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रियंका गांधी व डिंपल यादव ने वाराणसी में रोड शो शुरू किया। इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही। इस दौरान हर हर महादेव व कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद का उद्घोष होता रहा।

priyanka-dimple road show

प्रियंका गांधी, डिंपल यादव और अजय राय रथ पर रोड शो के लिए जैसे ही पहुंचे, वैसे ही कार्यकर्ताओं ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ लोगों का अभिवादन किया। वहीं प्रियंका गांधी डिंपल यादव और अजय राय द्वारा हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। 

priyanka-dimple road show

इंडी गठबंधन के इस रोड शो में समर्थकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। इसमें सपा, कांग्रेस, वाम दल व इंडी गठबंधन के अन्य घटक दलों के नेता शामिल हैं। समर्थकों के हाथों में कांग्रेस, सपा के झंडे लहरा रहे हैं। दोनों नेताओं की इस संयुक्त रैली से समर्थकों में भारी उत्साह है।  

priyanka-dimple road show

प्रियंका व डिंपल का रोड शो दुर्गाकुंड से प्रारंभ होकर सीर  स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जन्मस्थली तक जाएगी। वही लंका गेट पर पहुंचने पर द्वारा मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी की जाएगी। रोड शो के दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में भी नजर बनाये हुए है। साथ ही संदिग्धों पर भी पुलिस तीसरी आंख से नजर रख रही है। 

priyanka-dimple road show

priyanka-dimple road show

priyanka-dimple road show
 

priyanka-dimple road show

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story