संत रविदास की जन्मस्थली को नमन कर प्रियंका व डिंपल करेंगी रोड शो, मां आदिशक्ति का भी लेंगी आशीर्वाद
अजय राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संत रविदास का आशीर्वाद लेकर प्रियंका व डिंपल रोड शो करेंगी। इसके बाद दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर में दर्शन पूजन कर रोड शो समाप्त करेंगी। इस दौरान वह अजय राय के पक्ष में वोट की अपील करेंगी।
एक अन्य सवाल के जवाब में अजय राय ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर पाया, वह नारी शक्ति का क्या सम्मान करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी यशोदाबेन उन्हें ढूंढ रही हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।