वाराणसी में कल प्रियंका व डिंपल करेंगी रोड-शो, कमिश्नरेट पुलिस ने लागू किया रूट डायवर्जन, इन मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगा आवागमन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व सपा नेत्री डिंपल यादव शनिवार को वाराणसी में रोड-शो करेंगी। दुर्गाकुंड से संकटमोचन रोड, संत रविदास गेट चौराहा, मालवीय चौराहा, भगवानपुर मोड़, सीर गेट तिराहा, संत रविदास मंदिर तक रोड-शो होगा। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है, जो दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। 

इन मार्गों पर डायवर्जन 
 

1. रामनगर चौराहा - रामनगर चौराहा से रोड शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, ऐसे वाहन जो रामनगर से बीएचयू होकर भिखारीपुर व नगर क्षेत्र की तरफ जाना चाहते हैं उन्हें टेंगरा मोड़ व पड़ाव होते हुए अपने गंतव्य को जाना होगा। 

2. सामनेघाट पूर्वी - समाने घाट पूर्वी से रोड शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, ऐसे वाहन जो रामनगर से बीएचयू होकर भिखारीपुर व नगर क्षेत्र की तरफ जाना चाहते हैं, टेंगरा मोड़ व पड़ाव होते हुए गंतव्य जा सकेंगे।

3. सामनेघाट पश्चिमी - सामनेघाट पश्चिमी से रोड शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, ऐसे वाहन विश्वसुन्दरी पुल से होकर डाफी टोल प्लाजा, अखरी बाईपास होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 

4. डाफी पुलिस चौकी तिराहा-  डाफी पुलिस चौकी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सीर तिराहे या भगवानपुर मोड़ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, ऐसे वाहन को अखरी बाईपास की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जहां से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

5. भिखारीपुर तिराहा - भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, ऐसे वाहन जो भिखारीपुर से बीएचयू होकर रामनगर की तरफ जाना चाहते हैं, उक्त वाहन चितईपुर चौराहा, अखरी बाईपास की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जहां से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 

6. नरिया तिराहा - नरिया तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, उक्त सभी वाहन करौदी चौराहा, चितईपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जहां से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 

7. चितईपुर चौराहा - चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को करौदी चौराहा होकर नरिया तरफ तथा भिखारीपुर तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। 

8. अखरी बाईपास चौराहा. अखरी बाईपास चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को नगर क्षेत्र की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। 

9. संकट मोचन तिराहा. संकट मोचन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास गेट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, उक्त सभी वाहन साकेत नगर कॉलोनी व दुर्गाकुण्ड मंदिर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 

10. भेलूपुर चौराहा . भेलूपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा नहीं की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, उन सभी वाहन को आईपी विजया की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

- रोड-शो के दौरान आपातकालीन वाहन यथा एम्बुलेंस एवं फायरब्रिगेड इत्यादि प्रमुख अस्पतालों तक पहुंचने के लिए रोड शो हेतु निर्धारित रूट का प्रयोग न कर एवं वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। वैकल्पिक मार्ग डाफी टोल प्लाजा की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए अखरी बाईपास, चितईपुर, भिखारीपुर, सुन्दरपुर, नरिया मार्ग होकर बीएचयू जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story