PM मोदी के खिलाफ हुंकार भरेंगी प्रियंका और डिंपल, बनारस में करेंगी रोड-शो, बाबा दरबार में लगाएंगी हाजिरी
वाराणसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi vadra) और सपा नेता डिंपल यादव (Dimpal yadav) वाराणसी (Varanasi) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ हुंकार भरेंगी। प्रियंका और डिंपल 25 मई को वाराणसी में रोड-शो कर सकती हैं। इस दौरान आधी आबादी को साधने की कोशिश करेंगी। वहीं बाबा दरबार (Kashi vishwanath dham) में हाजिरी लगाकर आशीर्वाद लेंगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रियंका और डिंपल यादव वाराणसी में लगभग सात किलोमीटर लंबा रोड-शो करेंगी। संत शिरोमणि रविदास (Sant Ravidas) के दर्शन-पूजन के बाद अपना रोड-शो शुरू करेंगी। वहीं लंका महामना मदन मोहन मालवीय (madan mohan malviya) की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ रोड-शो समाप्त होगा।
प्रियंका व डिंपल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगी। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2023) के लिए बाबा का आशीर्वाद मागेंगी। महिला नेत्रियां अपने रोड-शो के जरिये काशी की आधी आबादी को साधने की कोशिश करेंगी। दरअसल, पीएम के रोड-शो और नारी शक्ति सम्मेलन में उमड़ी भीड़ के बाद विपक्षी दलों के लिए चुनौती खड़ी हो गई है। ऐसे में इंडी गठबंधन (I.N,D,I,A Alliance) प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में माहौल बनाने के लिए दोनों नेत्रियां वाराणसी में रोड-शो कर सकती हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।