रोड शो से पहले प्रियंका व डिंपल ने काशी कोतवाल के दरबार में लगाई हाजिरी, रोड शो की मांगी अनुमति
प्रियंका व डिंपल के साथ वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी अजय राय व सपा नेता मनोज राय धूपचंडी मौजूद रहे। इसके बाद दोनों नेता काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए रवाना हो गईं। काशी विश्वनाथ व मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर रोड शो करेंगी।
प्रियंका व डिंपल रोड शो के दौरान बीएचयू गेट पर मालवीय जी की प्रतिमा को नमन करेंगी। इसके बाद सीर गोवर्धनपुर में रोड शो का समापन करेंगी। दोनों नेत्रियों के आगमन को लेकर इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।