प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा, बोले, हर नागरिक को मिले बेहतर चिकित्सा सुविधा, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पार्थ सारथी सेन शर्मा ने रविवार को लगातार दूसरे दिन वाराणसी के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का दौरा कर चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पतालों में इलाज और जांच की सुविधाएं देखी। इस दौरान चिकित्साधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कहा कि हर नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

नले

प्रमुख सचिव के सबसे पहले पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं एवं सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान उपनिदेशक डॉ. सीके मिश्रा, रेडिएशन ऑंकोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष मुखर्जी और अधीक्षक डॉ. आकाश आनंद ने उन्हें रेडिएशन मशीन सहित अन्य चिकित्सा सेवाओं के संचालन की जानकारी दी। प्रमुख सचिव ने मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने और संसाधनों की कमी न होने देने के निर्देश दिए।

नले

इसके बाद प्रमुख सचिव ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने आकस्मिक कक्ष, ओपीडी, हृदयाघात कक्ष, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर और डायलिसिस यूनिट का जायजा लिया। डायलिसिस यूनिट के संचालन की जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉ. निकुंज वर्मा ने बताया कि 20 मरीजों को पंजीकृत किया गया है, जिनकी नियमित रूप से डायलिसिस की जा रही है। यह सुविधा हंस संस्था के सहयोग से संचालित की जा रही है। प्रमुख सचिव ने चिकित्सकों और स्टाफ को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके कार्यों की सराहना की।

प्रमुख सचिव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, जहां जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए गए कैमरों के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही थी। उन्होंने चोलापुर सीएचसी और स्वामी विवेकानंद स्मारक राजकीय चिकित्सालय, भेलूपुर के आकस्मिक कक्षों में दी जा रही चिकित्सा सेवाओं का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी, महामना चिकित्सालय के डीन डॉ. सी यू पटने, अधीक्षक डॉ. निकुंज वर्मा, डॉ. क्षितिज तिवारी, डॉ. प्रवीण, डॉ. वाई बी पाठक, डीपीएम संतोष सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share this story