प्रमुख सचिव ने अस्पतालों में देखी स्वास्थ्य सुविधाएं,  गुणवत्तापूर्ण सेवाओं पर दिया जोर

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पार्थ सारथी सेन शर्मा ने शनिवार को वाराणसी जनपद के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने पर विशेष बल दिया।

प्रमुख सचिव ने ब्लॉक पिंडरा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुरही, सीएचसी चोलापुर, मानसिक चिकित्सालय पांडेपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्धारित मानकों के अनुरूप सेवाएं दी जाएं और मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को संवेदनशील और सक्रिय रहना चाहिए।

vns

आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे समुदाय के साथ समन्वय स्थापित करें और केन्द्र पर उपलब्ध सेवाओं का प्रचार-प्रसार करें। इन केंद्रों की वास्तविक क्रियाशीलता सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।

सीएचसी चोलापुर में प्रमुख सचिव ने पंजीकरण केंद्र, आकस्मिक कक्ष, ओपीडी, हृदयाघात कक्ष, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड स्टोरेज यूनिट, डेंटल ओपीडी, पैथोलॉजी लैब तथा निर्माणाधीन 50 बेड के अतिरिक्त वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने "ब्यूटीफुल बर्थ" संकल्प कार्यक्रम की जानकारी ली और प्रसूति सेवाओं को बेहतर करने के लिए स्टाफ को प्रोत्साहित किया। साथ ही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत पर्चा बनाने की प्रक्रिया को मरीजों के लिए सरल और सहज बनाने के निर्देश दिए।

vns

मानसिक चिकित्सालय पांडेपुर के निरीक्षण के दौरान बन रहे मेडिकल कॉलेज की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने टेली मानस केंद्र का भी निरीक्षण किया और परामर्शदाताओं से सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि यह मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के सुलभ संचालन में अत्यंत उपयोगी है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में पंजीकरण काउंटर, एनसीडी क्लीनिक, आयुष्मान वार्ड, आकस्मिक कक्ष, ब्लड बैंक, ट्रामा सेंटर, सिटी स्कैन यूनिट, ईसीजी कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। प्रमुख सचिव ने वहां की सेवाओं पर संतोष जताया और इन्हें लगातार बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही दवाओं की उपलब्धता ईडीएल (Essential Drug List) के अनुसार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी, मुख्य अधीक्षक बृजेश कुमार, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. कमल कुमार, निदेशक डॉ. सी.पी. मल्ल, डॉ. आर.बी. यादव, डॉ. एम.पी. सिंह, डीपीएस संतोष सिंह व डॉ. वाई.बी. पाठक उपस्थित रहे।

Share this story