ढोल नगाड़े व पुष्प वर्षा से होगा प्रधानमंत्री का स्वागत, तीनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को दी जिम्मेदारी

pm modi in varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दो दिवसीय दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कमर कस ली है। कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसकी जानकारी मंगलवार को बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में दी। 

pm modi in varanasi

दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम 22 फरवरी की रात काशी में आ जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 23 फरवरी को उनके तीन प्रमुख कार्यक्रम हैं। पहला कार्यक्रम स्वतंत्रता भवन BHU में है, दूसरा कार्यक्रम सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर पर है और तीसरा कार्यक्रम अमूल प्लांट बनास डेयरी का है। 

pm modi in varanasi

प्रधानमंत्री के तीनों कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। पीएम रविदास मंदिर में प्रतिमा के लोकार्पण व लंगर छकने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान रैदासियों के संग बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, वाराणसी महानगर के पदाधिकारी उपस्थित होकर पीएम के संबोधन को सुनेंगे। 

pm modi in varanasi

इसके अलावा पीएम के 22 फरवरी को एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर लगभग 6 पॉइंट पर भारी संख्या में कार्यकर्ता ढोल, नगाड़ा व पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत व अभिवादन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री BLW स्थित गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम पर जाएंगे। पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी को जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story