प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी ने स्वर्गीय रामाश्रय राय के शोकाकुल परिवार से व्यक्त की संवेदनाएं

WhatsApp Channel Join Now

मऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी ने मऊ जिले के मूल निवासी और पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी एटीएस के पद पर तैनात विपिन कुमार राय के पिता स्वर्गीय रामाश्रय राय के निधन पर उनके पैतृक गांव भटौली, अमिला जनपद मऊ में शोक व्यक्त किया। पंकज मोदी शोकाकुल परिवार से मिलने के साथ ही स्वर्गीय रामाश्रय राय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति प्रदान करें।

ं

सूचना के अनुसार पंकज मोदी का पारिवारिक संबंध डिप्टी एसपी विपिन कुमार राय से होने के कारण वे शोकाकुल परिवार के पास पहुंच कर गरुड़ पुराण में भी शामिल हुए।

ं

इस अवसर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के विधि विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. आर. पी. राय, पूर्व सांसद संतोष सिंह, पूर्व राज्य मंत्री उत्पल राय, डॉक्टर आलोक कुमार उर्फ बच्चा सिंह, दिल्ली से आए उद्योगपति अजय शर्मा, सुधीर शर्मा, अजय सिंह, डॉक्टर ओ. पी. सिंह सहित पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के व्यापार मंडलों के पदाधिकारी और लखनऊ से आए पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ं

इसके अलावा रमाकांत राय वरिष्ठ अधिवक्ता आजमगढ़, ब्लॉक प्रमुख आद्या शंकर मिश्रा, शिक्षकगण और क्षेत्र के गणमान्य लोग भी शोकाकुल परिवार के साथ शामिल हुए और दिवंगत रामाश्रय राय के जीवन एवं योगदान को याद करते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी।

इस अवसर पर शोकाकुल परिवार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि उनके आने से परिवार को मानसिक सहारा मिला है।

Share this story