51वें दौरे पर वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, काशीवासियों को देंगे 2238 करोड़ की सौगात, 54 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी आएंगे। पीएम अपनी काशी को 2238 करोड़ रुपये की लागत वाली 54 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 16 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 38 का शिलान्यास शामिल है। मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने इसके बाबत जानकारी दी। 

vns

उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी परियोजना चांदपुर से भदोही को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क है, जो 266 करोड़ की लागत से बनी है। सड़क की लंबाई 35 किमी है। प्रधानमंत्री 637 करोड़ की लागत वाली 16 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। चांदपुर से लोहता होकर भदोही को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क जनता को समर्पित करेंगे। सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थान परिसर में बने सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का लोकार्पण भी होगा। इसका शिलान्यास भी पीएम मोदी ने ही किया था। उन्होंने बताया कि 2 हजार दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण और बिजली केबल को अंडरग्राउंड करने संबंधी परियोजना भी सम्मिलित है। 

 

मंडलायुक्त ने बताया कि 50 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज में 45 से ज्यादा बेड की व्यवस्था है। प्रधानमंत्री के आगमन के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। शेष तैयारी को भी पूरा करने का कार्य चल रहा है। पीएम के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य तैयारियां की जा रही हैं। सेवापुरी इलाके में पहली बार पीएम की जनसभा हो रही है।
देखें वीडियो

Share this story