बनारस को करोड़ों की सौगात देने दो दिवसीय दौरे पर आ रहे पीएम मोदी, इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

pm cm
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 22 फरवरी को पहली बार काशी प्रवास पर आ रहे है। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी के काशी प्रवास के दो दिवसीय प्रवास को लेकर शासन और जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। 

लोकार्पण और शिलान्यास की सूची पर शुक्रवार देर शाम अंतिम निर्णय आने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल पीएम मोदी वाराणसी सहित पूर्वांचल के विकास को गति देने बाली 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी की रात वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से बनारस डीजल कारखाना पहुंच कर वहां पर विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी 23 फरवरी की सुबह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता और काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। 

पीएम मोदी यहां से सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर में संत निरंजन दास के साथ संगत में शामिल होंगे। यहां मंच से ही संत रविदास की कांस्य प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पिंडरा के करखियांव स्थित अमूल प्लांट का लोकार्पण कर भेल की हाइड्रोजन गैस और वंदे भारत सेमी स्पीड ट्रेन के पार्ट्स निर्माण की इकाई का शिलान्यास करेंगे। यहां पीएम मोदी दो लाख से ज्यादा की भीड़ को संबोधित करने से पहले पूर्वांचल के विकास से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे।


लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं


- पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट


- वाराणसी सुल्तानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग


- वाराणसी आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग


- करसड़ा स्थित वेस्ट टू चारकोल प्लांट


शिलान्यास होने वाली परियोजनाएं


- बुजुर्गों के लिए देश के तीसरे नेशनल एजिंग सेंटर


- पांडेयपुर स्थित मेडिकल कॉलेज


- बड़ालालपुर स्थित निफ्ट का केंद्र


- करखियांव में भेल का हाडड्रोजन प्लांट और वंदे भारत के पार्ट्स निर्माण इकाई।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story