प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशीवासियों को 14316 करोड़ की 36 परियोजनाओं की देंगे सौगात, जनसभा को करेंगे संबोधित   

pm modi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी को वाराणसी आगमन के दौरान काशीवासियों को 14 हजार 316.07 करोड़ की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान 10 हजार 972.00 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान काशीवासियों के साथ ही किसानों, नौजवानों से संवाद करेंगे। 
 

10 हजार 972 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण 
 
- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 घाघरा ब्रिज-वाराणसी खंड के पैकेज-2 के चाल लेन चौड़ीकरण का कार्य। (लागत 3191 करोड़) 

- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 56 सुल्तानपुर-वाराणसी खंड के पैकेज-1 के चार लेन चौड़ीकरण का कार्य। (लागत 2935 करोड़) 

- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के वाराणसी-कर्मनाशा सेतु खंड के मध्य के छह लेन चौड़ीकरण का कार्य। (लागत 2143 करोड़)

- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 35 वाराणसी-हनुमना खंड के पैकेज 1 के चार लेन चौड़ीकरण का कार्य। (लागत 1248 करोड़) 

- बनास काशी संकुल, औद्योगिक क्षेत्र के करखियांव में मेसर्स बनास कांठा जिला सहकारी दुग्घ उत्पादन संघ लिमिटेड की दुग्ध प्रसंस्करण इकाई। (लागत 622 करोड़) 

- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के एलपीजी बाटलिंग प्लांट का निर्माण कार्य। (लागत 214.37 करोड़) 

- एनटीपीसी लिमिटेड की 600 टीपीडी अपशिष्ट से चारकोल बनाने के लिए वाराणसी हरित कोयला संयंत्र। (लागत 200 करोड़) 

- वाराणसी के सिस वरूणा क्षेत्र में वाटर सप्लाई स्कीम प्रायरिटी-1 के सुदृढीकरण कार्य। (लागत 108 करोड़) 

- सिगरा स्टेडियम फेज -1 का निर्माण कार्य। (लागत 93.02 करोड़) 

- पंचक्रोशी परिक्रमा यात्रा के पड़ाव कंदवा, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर व कपिलधारा में पर्यटन विकास। (लागत 39.22 करोड़) 

- उत्तर रेलवे वाराणसी-जौनपुर खंड के बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास संपार संख्या 16 सी पर 2 लेन रेल ऊपरगामी सेतु का निर्माण। (लागत 35.10 करोड़) 

- संत रविदास मंदिर सीर गोवर्धन के निकट आध्यात्मिक पर्यटन विकास कार्य। (लागत 24.35 करोड़) 

- वाराणसी व अयोध्या में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से दिए गए इलेक्ट्रानिक कैटामरैन नौकाओं का शुभारंभ। (लागत 36 करोड़) 

- जगतपुर वाराणसी में बुनकरों के लिए सिल्क कपड़ा प्रिटिंग सामान्य सुविधा केंद्र का निर्माण। (लागत 9.74 करोड़) 

- वाराणसी में सीवेज पंपिंग स्टेशन व एसटीपी पर स्काडा आटोमेशन एवं आनलाइन एफ्लुएंट मानीटरिंग सिस्टम का निर्माण कार्य। (लागत 9.64 करोड़) 

- यूपीसीडा एग्रो पार्क करखियांव में सड़क निर्माण तथा पथ प्रकाश अवस्थापना कार्य। (लागत 6.38 करोड़) 

- वाराणसी के गंगापुर व रामचंदीपुर में गंगा नदी पर बाढ़ सुरक्षा निर्माण कार्य। (लागत 6.28 करोड़) 

- वाराणसी के विभिन्न गंगा घाटों पर सात चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेटी का स्थापना कार्य। (लागत 5.6 करोड़) 

- वाराणसी में जिला शूटिंग रेंज का निर्माण। (लागत 5.04 करोड़) 

- शहर के विभिन्न मार्गों पर वीडीए की ओर से प्रकाश व्यवस्था कार्य। (लागत 3 करोड़) 

- पीएचसी उदयपुर व शिवपुर में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य। (लागत 2.06 करोड़) 

- भारतीय अंतर्देशीय जल प्राधिकरण की ओर से वाराणसी में गंगा घाटों पर चार कम्युनिटी जेट्टी का स्थापना कार्य। (लागत 1.95 करोड़) 

 
पीएम 3344 करोड़ की 13 परियोजनाओं की रखेंगे नींव

- भारतमाला परियोजना के अंतर्गत वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे, पैकेज-1 के छह लेन एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य। (लागत 1317 करोड़)

- भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के एडवांस्ड रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट करखियांव का निर्माण कार्य। (लागत 1149 करोड़) 

- बड़ा लालपुर में नेशनल इंस्टीच्यूट आफ फैशन टेक्नालाजी के नए परिसर की स्थापना। (लागत 432 करोड़)  

- वाराणसी के पांडेयपुर में मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य। (लागत 150 करोड़) 

- बीएचयू में नेशनल सेंटर आफ एजिंग का निर्माण कार्य। (लागत 147.39 करोड़) 

- सीर गोवर्धन में संत रविदास पार्क और संग्रहालय का निर्माण कार्य। (लागत 62.54 करोड़) 

- भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से व्राणसी, मथुरा और प्रयागराज में 13 सामुदायिक जेट्टी की स्थापना का कार्य। (लागत 20.48 करोड़) 

- वाराणसी के रमना में परमाणु ऊर्जा विभाग के कामन बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण फैसिलिटी का निर्माण कार्य। (लागत 17.50 करोड़) 

- वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र में नार्दन कओल फील्ड लिमिटेड की ओर से 20 सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य। (लागत 13 करोड़) 

- भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से जनपद बलिया में त्वरित पोंटून ओपनिंग तंत्र। (लागत 11.11 करोड़) 

- अमृत सरोवर 2.0 के तहत वाराणसी के चार तालाबों का कायाकल्प का कार्य। (लागत 8.69 करोड़) 

- वाराणसी में 20 पार्कों का पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण का कार्य। (लागत 7.85 करोड़) 

- स्मार्ट सिटी वाराणसी की ओर से शहर के लिए 3थी डिजीटल ट्विन मैप व डेटाबेस का डिजाइन व विकास कार्य। (लागत 6.76 करोड़)

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story