पीएम मोदी 50वें दौरे पर आएंगे काशी, होगा भव्य स्वागत, एक्स पर लिखा काशी आना मेरा सौभाग्य 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर पहुंचेंगे। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद पीएम का पहला वाराणसी दौरा है। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री पूर्वांचल को 3884.18 करोड़ रुपये की 44 बड़ी विकास योजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री ने वाराणसी आगमन को अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, काशी आना मेरा सौभाग्य, विकास कार्यों को मिलेगी गति। 

पीएम शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से राजातालाब के मेंहदीगंज पहुंचेंगे। यहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने दावा किया है कि इस जनसभा में 50 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति होगी। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम मौके पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मंच पर गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष और बनास डेयरी के चेयरमैन शंकर भाई चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री राज्य सरकार की विकास योजनाओं की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे। साथ ही बनास (अमूल) डेयरी से जुड़े उत्तर प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी ट्रांसफर करने की योजना है। कार्यक्रम में तीन प्रमुख जीआई उत्पादों को प्रमाणपत्र वितरण और 70 वर्ष से अधिक उम्र के तीन वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड वितरित करने की योजना भी शामिल है।

Share this story