प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवम्बर को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे काशी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवम्बर को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। उनके आगमन को लेकर भाजपा संगठन और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 7 नवम्बर की सायंकाल बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे सड़क मार्ग से सीधे बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे। शाम को प्रधानमंत्री मोदी की वरिष्ठ भाजपा जनों और प्रमुख लोगों के साथ बैठक प्रस्तावित है।

अगले दिन 8 नवम्बर की पूर्वाह्न, प्रधानमंत्री मोदी बनारस रेलवे स्टेशन (मडुवाडीह) से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर वे आमजन से भी संवाद करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बिहार में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे।

भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री के ग्रैंड वेलकम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे।

Share this story