सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर आएंगे वाराणसी, प्रधानमंत्री मोदी की करेंगे आगवानी, मॉरीशस के पीएम संग कार्यक्रमों में होंगे शामिल
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह लगभग 10:50 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे और उनके साथ हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे। इसके बाद दोनों नेता सड़क मार्ग से ताज होटल जाएंगे, जहां द्विपक्षीय वार्ता प्रस्तावित है।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को विदाई देने के लिए पुनः पुलिस लाइन हेलीपैड जाएंगे। इसके बाद वह सर्किट हाउस लौटेंगे और देर शाम ताज होटल पहुंचेंगे। शाम के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ गंगा आरती में शामिल होंगे। गंगा आरती के बाद ताज होटल में विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विदेशी प्रतिनिधिमंडल, विदेश मंत्रालय के अधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
मुख्यमंत्री योगी का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में होगा। शुक्रवार की सुबह वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद दोनों नेता बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे। वहां से मॉरीशस के प्रधानमंत्री की विदाई के बाद मुख्यमंत्री योगी भी अपने कार्यक्रम के अनुसार रवाना होंगे।

